A
Hindi News खेल क्रिकेट संजू सैमसन के इस कदम से उनके कायल हुए नेता शशि थरूर, कही ये बड़ी बात

संजू सैमसन के इस कदम से उनके कायल हुए नेता शशि थरूर, कही ये बड़ी बात

इस सीरीज के हर मैच में बारिश ने बाधा डाली थी और मैदानकर्मियों को इस पर काफी मेहनत करनी पड़ी थी।

Sanju Samson- India TV Hindi Image Source : TWITTER Sanju Samson

नई दिल्ली। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने सोमवार को युवा क्रिकेट खिलाड़ी संजू सैमसन के उस कदम की तारीफ की है जिसमें उन्होंने अपने मैच की फीस को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के मैदानकर्मियों को देने का फैसला किया है। इस मैदान ने इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच खेले गई पांच मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी की थी।

इस सीरीज के हर मैच में बारिश ने बाधा डाली थी और मैदानकर्मियों को इस पर काफी मेहनत करनी पड़ी थी। सीरीज का चौथा मैच तो दो दिन तक चला था।

थरुर ने ट्वीट किया, "तिरुवंनतपुरम के स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ खेले गए मैच में 48 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली और इसके बाद फैसला किया कि वह अपनी मैच फीस मैदानकर्मियों को दे देंगे जिनकी मेहनत से गीला मैदान खेलने के लिए अनुकूल बना। यही संजू को औरों से अलग करता है, सिर्फ प्रतिभा नहीं, बल्कि भावना भी।"

सैमसन ने फाइनल मैच में बेहतरीन पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इंडिया-ए ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया है।

संजू की इस पारी के बाद हरभजन सिंह और गौतम गंभीर ने उनको राष्ट्रीय टीम में नंबर-4 के लिए उपयुक्त विकल्प बताया है।

Latest Cricket News