A
Hindi News खेल क्रिकेट मेलबर्न टेस्ट में मिली जीत से गदगद हैं सौरव गांगुली, अजिंक्य रहाणे को इस तरह दी बधाई

मेलबर्न टेस्ट में मिली जीत से गदगद हैं सौरव गांगुली, अजिंक्य रहाणे को इस तरह दी बधाई

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में महज 36 रनों पर ऑलराउंड होने वाली भारतीय टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मेजबान टीम पर पूरी तरह से अपना शिकंजा बनाए रखा और खेल के चौथे दिन उसे मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

 Sourav Ganguly, Ajinkya Rahane, Sports, cricket, India- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ajinkya Rahane

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से मिली मिली जीत के बाद पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अजिंक्य रहाणे की जमकर प्रशंसा की है। गांगुली ने राहणे के साथ ही टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की भी तारीफ है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में महज 36 रनों पर ऑलराउंड होने वाली भारतीय टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मेजबान टीम पर पूरी तरह से अपना शिकंजा बनाए रखा और खेल के चौथे दिन उसे मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

यह भी पढ़ें- VVS लक्ष्मण को है भरोसा, कप्तानी के अतिरिक्त भार से प्रभावित नहीं होगा अभिमन्यु की बल्लेबाजी

भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद गांगुली ने कहा, ''मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मिली यह जीत बहुत ही खास है, भारत को इस मैदान पर खेलना हमेशा खेलना रास आता है। अजिंक्य रहाणे बहुत ही शानदार।''

इसके अलावा गांगुली ने अश्विन और जडेजा को भी बधाई देते हुए सीरीज के बांकी बचे मैचों के लिए शुभकामनाएं दी।

आपको बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे को विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम में कमान सौंपी गई थी। विराट के अलावा टीम में इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी भी मौजूद नहीं है। इसके बावजूद रहाणे की कप्तानी में टीम जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें- ISL- 7 : चेन्नईयिन से ड्रॉ खेलकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा एटीके मोहन बागान

इस मुकाबले में रहाणे ने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी करते टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां शतक भी जड़ा था। वहीं टीम के लिए रविंद्र जडेजा ने भी महत्वपूर्ण अर्द्धशतकीय पारी खेली।

आपको बता दें कि 13 साल पहले सौरव गांगुली की कप्तानी में 2003 में जब भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरी थी तो ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस मुकाबले में मिली जीत टीम के लिए कई मायनों में खास है।

Latest Cricket News