A
Hindi News खेल क्रिकेट कोलम्बो टेस्ट: श्रीलंका की पहली पारी 183 रनों पर सिमटी

कोलम्बो टेस्ट: श्रीलंका की पहली पारी 183 रनों पर सिमटी

रविचंद्रन अश्विन (69-5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को श्रीलंका की पहली पारी 183 रनों पर समेट दी।

Niroshan Dickwella gets dismissed- India TV Hindi Niroshan Dickwella gets dismissed

कोलम्बो: रविचंद्रन अश्विन (69-5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को श्रीलंका की पहली पारी 183 रनों पर समेट दी। इस तरह भारत को 439 रनों की बढ़त मिली है और अब श्रीलंका फिर बैटिंग करेगी। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 622 रनों पर घोषित कर दी थी। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा (133) और अजिंक्य रहाणे (132) ने शतक लगाए थे।

श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 50 रन बनाए थे। कुशल मेंडिस 16 और दिनेश चांडीमल 8 रनों पर नाबाद लौटे थे। मेंडिस (24) को तीसरे दिन उमेश यादव ने चलता किया जबकि चांडीमल (10) को रवींद्र जडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई। 

इसके बाद श्रीलंका ने लगातार अंतराल पर कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (26), निरोशन डिकवाला (51), धनंजय सिल्वा (0), रंगना हेराथ (2) और नुवान प्रदीप (0) के विकेट गंवाए। मेलिंडा पुष्पकुमार 15 रनों पर नाबाद लौटे।

भारत की ओर से अश्विन के अलावा मोहम्मद समी और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए जबकि उमेश को एक सफलता मिली।

Latest Cricket News