A
Hindi News खेल क्रिकेट कोलंबो टेस्ट: राहुल का अर्धशतक, भारत के भोजनकाल तक 1/101 रन

कोलंबो टेस्ट: राहुल का अर्धशतक, भारत के भोजनकाल तक 1/101 रन

भारतीय क्रिकेट टीम ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 52) अर्धशतकीय पारी के दम पर सिंघली स्पोटर्स मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं।

KL Rahul- India TV Hindi KL Rahul

कोलंबो: भारतीय क्रिकेट टीम ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 52) अर्धशतकीय पारी के दम पर सिंघली स्पोटर्स मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। 

टीम की ओर से राहुल और अपने करियर का 50वां टेस्ट मैच खेल रहे चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 14) पिच पर मौजूद हैं। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाली भारतीय टीम की ओर से दिन के पहले सत्र में आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज शिखर धवन (35) रहे।

भारत की पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी जोड़ी धवन और राहुल ने पहले विकेट के लिए 56 रन ही जोड़ थे कि दिलरुवान परेरा ने इसी स्कोर पर धवन को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।

धवन के आउट होने के बाद राहुल का साथ देने आए पुजारा ने भोजनकाल तक बिना कोई विकेट गंवाए 45 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

इससे पहले, भारत ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 304 रनों से हराकर टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।

Latest Cricket News