कॉलिन मुनरो ने लगाई 2018 की पहली सबसे तेज़ हाफ़ सेंचुरी
न्यूज़ीलैंड के कॉलिन मुनरो ने साल 2018 का आग़ाज़ सबसे तेज़ अर्धशतक लगाकर कर दिया है. सलामी बल्लेबाज़ मुनरो ने ये 18 गेंद में धमाकेदार पारी न्यूज़ीलैंड के दौरे पर आयी वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ खेली. यह साल 2018 का पहला अर्द्धशतक है. मुनरों ने कैरेबियाई गेंदबाजों पर हमला बोलते हुए मात्र 18 गेंदों में ही साल 2018 का पहला अर्द्धशतक जड़ दिया.
मुनरो इस साल अर्द्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. अपनी इस पारी के दौरान मुनरो ने न्यूज़ीलैंड की तरफ से दूसरा और विश्व में छठा सबसे तेज़ अर्द्धशतक बनाया है. अपनी इस पारी के दौरान मुनरो ने 23 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. मुनरो ने कुल 11 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए.
अब तक लगाए गये सबसे तेज़ 4 अर्द्धशतक
मुनरो की इस पारी को लेकर अब तक लगाए गये सबसे तेज अर्द्धशतकों की बात करें तो मुनरो का यह अर्द्धशतक छठे स्थान पर आता है. इसके पहले इन खिलाड़ियों ने बनाया था सबसे तेज़ अर्द्धशतक.
गेल ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ 17 गेंदों में लगाया था अर्द्धशतक
मायबर्घ ने 2014 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ 17 गेंदों में बनाया था अर्द्धशतक
स्टर्लिंग ने 2012 में अफगानिस्तान के ख़िलाफ़ 17 गेंदों में लगाया था अर्द्धशतक
मुनरो ने 2016 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 14 गेंदों पर यह कारनामा किया था. यह दूसरा सबसे तेज़ अर्द्धशतक था.
साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने तो मात्र 12 गेंदों में अर्द्धशतक ठोक दिया था. युवराज ने इंग्लैंड के ख़िलाफ खेली गयी इस पारी में 6 गेंदों पर 6 छक्के भी लगाए थे.