A
Hindi News खेल क्रिकेट कोलिन ग्रेव्स अगस्त में त्याग देंगे ECB के चेयरमैन पद की कुर्सी

कोलिन ग्रेव्स अगस्त में त्याग देंगे ECB के चेयरमैन पद की कुर्सी

कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया में खेलों के आयोजन पर ब्रैक लगा हुआ है। कोरोना के खतरे को देखते हुए भविष्य में होने वाले कई टूर्नामेंट को स्थगित भी कर दिया गया है जिसमें इंग्लैंड में होने वाला ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट शामिल हैं।

ECB- India TV Hindi Image Source : ECB कोलिन ग्रेव्स अगस्त में त्याग देंगे ECB के चेयरमैन पद की कुर्सी 

लंदन। कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया में खेलों के आयोजन पर ब्रैक लगा हुआ है। कोरोना के खतरे को देखते हुए भविष्य में होने वाले कई टूर्नामेंट को स्थगित भी कर दिया गया है जिसमें इंग्लैंड में होने वाला ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट शामिल हैं। ऐसे में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी)  के चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स ने अपने पद से हटने का फैसला किया है।  कोलिन ग्रेव्स 31 अगस्त को अपना पद त्याग देंगे। ईसीबी ने शुक्रवार (1 मई) को इसका ऐलान किया।

बता दें, ग्रेव्स को मई 2015 में  इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) चेयरमैन नियुक्त किया गया था। इस महीने के आखिर में होने वाली आम सालाना बैठक में मंजूरी के बाद इयान वाटमोर ग्रेव्स की जगह लेंगे। ऐसी संभावना है कि ग्रेव्स आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन शंशाक मनोहर का स्थान लेंगे।

गौरतलब है कि ग्रेव्स ने इस साल नवंबर तक अपना कार्यकाल बढ़ाने पर सहमति दी थी क्योंकि 100 गेंद के टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ का शुरूआती चरण आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया जिससे उन्होंने पद से हटने का फैसला किया।

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News