A
Hindi News खेल क्रिकेट कॉलिन डी ग्रैंडहोम का है मानना, डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत को कई समस्याओं से होना होगा रूबरू

कॉलिन डी ग्रैंडहोम का है मानना, डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत को कई समस्याओं से होना होगा रूबरू

न्यूजीलैंड और भारत का सामना डब्ल्यूटीसी के फाइनल में 18 से 22 जून तक साउथेम्प्टन के एजेस बाउल मैदन पर होगा। 

Colin de Grandhomme, WTC final, Sports, cricket, England, New Zealand - India TV Hindi Image Source : GETTY Colin de Grandhomme

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कोलिन डी ग्रैंडहोम का कहना है कि भारत को इंग्लैंड में जून में न्यूजीलैंड के साथ होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में खेलने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना होगा। 

आईसीसी ने ग्रैंड होम के हवाले से लिखा है कि भारत के पास जितने खिलाड़ी हैं, वह सभी आधारों को कवर कर सकता है। 

इन दिनों उसें असली अच्छे सीम गेंदबाज और गन स्पिनर मिल रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि उसके लिए सबसे मुश्किल चीज टीम का चयन होगा।

न्यूजीलैंड और भारत का सामना डब्ल्यूटीसी के फाइनल में 18 से 22 जून तक साउथेम्प्टन के एजेस बाउल मैदन पर होगा। भारत ने इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया को घर से बाहर 2-1 से हराकर और फिर घर में इंग्लैंड को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

Latest Cricket News