नार्थ साउंड (एंटिगा): भारत के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे में जीत हासिल करने वाली वेस्टइंडीज टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा है कि उनकी टीम में प्रतिभा की कमी नहीं है। लॉ ने कहा कि उनकी टीम ने हाल ही में विश्व की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों को मात दी है। मैच के बाद रविवार को लॉ ने कहा, ‘हमने कुछ सप्ताह पहले पाकिस्तान को हराया था वो भी 300 के लक्ष्य का पीछा करते हुए। इस बार हमने भारत के खिलाफ कम स्कोर का बचाव किया। हमने विश्व की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराया है। यह हमारे लिए बड़ा पड़ाव है। हम अभी उस दौर के करीब हैं जहां हम जाना चाहते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास प्रतिभा की कमी नहीं है। मैंने इन खिलाड़ियों को काफी करीब से देखा है। मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि यह प्रतिभा की कमी की बात नहीं है।’ वेस्टइंडीज की जीत में कप्तान जेसन होल्डर के 5 विकेटों ने अहम रोल निभाया। कोच ने कहा कि उनकी टीम को स्मार्ट क्रिकेट खेलनी चाहिए क्योंकि खिलाड़ियों के पास योग्यता है। कोच के मुताबिक, ‘उनके पास योग्यता है और यह अब सिर्फ अपने आप को पहचानने की बात है। उन्हें कब कौन सा शॉट खेलना हैं इस बारे में स्मार्ट तरीके से सोचना होगा। अगर आपने उन्हें करीब से देखा होगा तो पता चलेगा की उन्होंने अहम समय पर विकेट खोए हैं। अगर वह ऐसा करते हैं तो इससे हम दवाब में आ जाएंगे। हम सीख रहे हैं और इस बारे में हमेशा बात करते हैं। वह ईमानदार हैं। हम इसे ईमानदारी से सुलझा सकते हैं।’
कोच ने हालांकि कहा कि उनके देश के प्रशंसक अपने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत को नहीं देखते हैं। कोच ने शिकायत भरे लहजे में कहा, ‘विंडीज में लोग बाग यह नहीं देखते हैं कि हमारे खिलाड़ी कितनी मेहनत कर रहे हैं। हम देश में हर किसी के लिए जीत रहे हैं। इससे हमें अच्छा अहसास होता है और उम्मीद है कि इससे हम आगे भी अच्छा करेंगे।’
Latest Cricket News