ब्रिस्टल| भारतीय महिला टेस्ट टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर का कहना है कि टीम के कोच रमेश पवार की कोचिंग शैली वैसी ही है जैसी 2018 में थी। भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर पवार हाल ही में इंग्लैंड दौरे को देखते हुए डब्ल्यूवी रमन के बदले मुख्य कोच बनाए गए थे।
हरमनप्रीत ने कहा, "वह वैसे ही हैं जैसे पिछली बार थे। पवार हमेशा खेल में लिप्त रहते हैं। वह चाहते हैं कि अन्य क्रिकेटर भी खेल में लिप्त रहें। जब आप उनसे बात करेंगे तो आपको महसूस होगा कि आप मैच खेल रहे हैं। वह हमेशा परिदृश्य बनाते हैं।"
उन्होंने कहा, "मुझे उनसे बात करके हमेशा बहुत जानकारी मिलती है। पवार ने काफी टी20 क्रिकेट खेला है। जो चीजें वह 2018 में सीखाते थे वही आज भी बताते हैं।" पवार को 2018 विश्व कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम के हारने के बाद कोच पद से हटा दिया गया था।
Latest Cricket News