A
Hindi News खेल क्रिकेट श्रीलंका के हाथों टी-20 सीरीज में मिली हार के बाद कोच द्रविड़ का बड़ा बयान, खिलाड़ियों को दी यह खास सलाह

श्रीलंका के हाथों टी-20 सीरीज में मिली हार के बाद कोच द्रविड़ का बड़ा बयान, खिलाड़ियों को दी यह खास सलाह

कोरोना संक्रमण से जुड़े क्वारंटीन प्रोटोकॉल के कारण भारत के नौ प्रमुख खिलाड़ी यह मैच नहीं खेल सके थे।

Indian vs Sri lanka, Sports, Rahul dravid- India TV Hindi Image Source : TWITTER/BCCI Indian cricket team

श्रीलंका के हाथों टी20 सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि इससे नयी पीढी के युवा भारतीय बल्लेबाजों ने सीखा कि सभी विकेट सपाट नहीं होती और उन्हें कम स्कोर वाली पिचों पर खेलने का हुनर सीखना होगा। भारत ने तीसरा टी20 गंवाने के बाद सीरीड में 1-2 से पराजय झेली। 

कोरोना संक्रमण से जुड़े क्वारंटीन प्रोटोकॉल के कारण भारत के नौ प्रमुख खिलाड़ी यह मैच नहीं खेल सके थे। यह पूछने पर कि क्या वह युवा बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश हैं, द्रविड़ ने ना में जवाब दिया। 

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2020 : लवलीना ने पक्का किया पदक, मैरी कॉम और वीजेंद्र के बाद बनी भारत की तीसरी मुक्केबाज

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं निराश नहीं हूं क्योंकि वे सभी युवा है। वे अनुभव से सीखेंगे। इस तरह के हालात और गेंदबाजी का सामना करने से सीखेंगे। श्रीलंकाई टीम की गेंदबाजी बहुत अच्छी है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ वे कुछ और रन बनाना चाहते होंगे। उन्हें यह सीखने को मिला कि हर पिच सपाटनहीं होगी। हमें इस तरह की पिचों पर 130-140 रन बनाना सीखना होगा।’’ 

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics : दीपिका कुमारी तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

द्रविड़ ने कहा ,‘‘ युवा खिलाड़ियों के लिये यह अच्छा सबक रहा। वे अपने प्रदर्शन का आत्ममंथन करके आगे बेहतर रणनीति बना सकेंगे। टी20 क्रिकेट में इस तरह के हालात अधिक नहीं मिलते लेकिन मिलने पर आपको बेहतर खेलना आना चाहिये।’’

Latest Cricket News