A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v ENG : लाजवाब! क्रिस जॉर्डन ने बाउंड्री पर पकड़ा एक हाथ से चमत्कारिक कैच, देखें VIDEO

IND v ENG : लाजवाब! क्रिस जॉर्डन ने बाउंड्री पर पकड़ा एक हाथ से चमत्कारिक कैच, देखें VIDEO

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें T20I मैच में भारत के सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी नहीं खेल सके और 17 गेंदों पर 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

<p>IND v ENG :  लाजवाब! क्रिस...- India TV Hindi Image Source : BCCI IND v ENG :  लाजवाब! क्रिस जॉर्डन ने बाउंड्री पर पकड़ा एक हाथ से चमत्कारिक कैच, देखें VIDEO

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें T20I मैच में भारत के सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी नहीं खेल सके और 17 गेंदों पर 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार को आदिल रशीद ने बाउंड्री लाइन पर बेहद ही शानदार अंदाज में कैच आउट कराया। दरअसल, 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सूर्यकुमार ने गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में खेल दिया लेकिन गेंद बाउंड्री लाइन पार करती, उससे पहले ही क्रिस जॉर्डन ने भागते हुए गेंद को एक हाथ से पकड़ लिया और खुद के बाउंड्री के बाहर जाने से पहले ही गेंद को मैदान के अंदर उछाल दिया जिसे जेसन रॉय ने आसानी से कैच कर लिया।

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 5वें T20I मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ये 5 मैचों की T20I सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला है क्योंकि सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें बराबरी पर चल रही है। इस मुकाबले के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की जगह टी नटराजन को जगह दी। इस मैच में कप्तान विराट कोहली साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे और भारत को शानदार शुरुआत दी।

 

Latest Cricket News