A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिस गेल का बड़ा बयान, मौजूदा सलामी बल्लेबाज खत्म कर रहे हैं टी20 क्रिकेट का रोमांच

क्रिस गेल का बड़ा बयान, मौजूदा सलामी बल्लेबाज खत्म कर रहे हैं टी20 क्रिकेट का रोमांच

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आधुनिक युग के सलामी बल्लेबाजों की आलोचना की है, उनका कहना है कि वे टी20 क्रिकेट में पॉवरप्ले में सतर्कता भरा रवैया अपनाकर इस प्रारूप के रोमांच को खत्म कर रहे हैं।   

Chris Gayle Said the current opener is ending the thrill of T20 cricket- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Chris Gayle Said the current opener is ending the thrill of T20 cricket

Highlights

  • वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आधुनिक युग के सलामी बल्लेबाजों की आलोचना की है।
  • यूनिवर्स बॉस ने कहा कि टी10 विस्फोटक बल्लेबाजी में नये मानक स्थापित कर रहा है।
  • क्रिस ने कहा टी10 क्रिकेट की तरह ही टी20 क्रिकेट शुरू हुआ था।

अबुधाबी। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आधुनिक युग के सलामी बल्लेबाजों की आलोचना की है, उनका कहना है कि वे टी20 क्रिकेट में पॉवरप्ले में सतर्कता भरा रवैया अपनाकर इस प्रारूप के रोमांच को खत्म कर रहे हैं। 

COVID-19 के नए वेरिएंट के चलते भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा खतरे में पड़ा

यूनिवर्स बॉस ने कहा कि टी10 विस्फोटक बल्लेबाजी में नये मानक स्थापित कर रहा है। 

गेल ने बयान में कहा,‘‘मुझे लगता है कि टी10 क्रिकेट की तरह ही टी20 क्रिकेट शुरू हुआ था। पहले ओवर से ही बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर देते थे लेकिन टी20 क्रिकेट अचानक से धीमा हो गया और अब टी10 क्रिकेट ने थोड़े मानक स्थापित किये हैं।’’ 

IND v NZ : साउदी ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया कैसे भारतीय बल्लेबाजों को किया परेशान

उन्होंने कहा,‘‘वे टी20 क्रिकेट में मनोरंजन को खत्म कर रहे हैं क्योंकि पहले छह ओवरों में हम बतौर सलामी बल्लेबाज काफी रन जुटा सकते हैं लेकिन खिलाड़ी अपना समय ले रहे हैं।’’ 

Latest Cricket News