A
Hindi News खेल क्रिकेट दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल अब ले लेंगे संन्यास? जानिए वजह

दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल अब ले लेंगे संन्यास? जानिए वजह

क्रिस गेल ने कहा था कि वो 2019 विश्व कप तक खेलना चाहते हैं।

क्रिस गेल- India TV Hindi क्रिस गेल

दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के दिन बिल्कुल भी अच्छे नहीं चल रहे हैं। किसी जमाने में गेंदबाजों के लिए डरावना सपना रहने वाले गेल को आजकल कोई भी गेंदबाज आउट कर दे रहा है। खराब बल्लेबाजी का आलम ये है कि वो वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेल रही कमजोर टीमों के खिलाफ भी रन नहीं बना पा रहे हैं। गेल लगातार रनों के सूखे से गुजर रहे हैं और पिछले कई मैचों से उनकी फॉर्म खराब चल रही है। ऐसे में सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या गेल अब संन्यास ले लेंगे? क्या अब गेल का करियर आखिरी पड़ाव पर है?

38 साल, 170 दिनों के हो चुके गेल के लिए पिछले कुछ महीने बेहद खराब रहे हैं। गेल ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर के 2 मैचों में 123, 14 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के प्रैक्टिस मैचों में गेल ने 16, 9 रन बनाए थे। वहीं उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ गेल ने 22, 4, 12, 0 का स्कोर किया था।

न्यूजीलैंड दौरे के बाद से ही गेल को दिग्गजों ने संन्यास लेने की सलाह दे डाली थी। लेकिन गेल के बचाव में कई पूर्व खिलाड़ी आए और उन्होंने कहा कि गेल अभी फॉर्म में नहीं हैं और वो आने वाले दिनों में जल्द अपनी खोयी फॉर्म हासिल कर लेंगे। हालांकि गेल अब तक अपनी फॉर्म हासिल नहीं कर सके हैं और वर्ल्ड कप क्वालीफायर में कमजोर टीमों के खिलाफ भी रन नहीं बना पा रहे हैं। गेल अगर इसी तरह खेलते रहे तो उन्हें जल्द संन्यास लेना पड़ सकता है।

Latest Cricket News