भारत के ख़िलाफ़ टी20 के लिए वेस्टइंडीज की टीम में क्रिस गेल की वापसी
भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी20 मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम में तूफ़ानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल को वापस बुलाया गया है।
भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी20 मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम में तूफ़ानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल को वापस बुलाया गया है। गेल लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे और उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच अप्रैल 2016 में खेला था। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टी20 मैच 9 जुलाई को होना है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज़ के चेयरमैन कर्टनी ब्राउन ने गेल की वापसी की जानकारी दी और फैसले का स्वागत भी किया। उन्होंने कहा, ”टी20 टीम में क्रिस गेल की वापसी का स्वागत करते हैं। गेल इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं, गेल की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। गेल के पास अपने घरेलू मैदान पर दुनिया की सबसे मजबूत टीम के खिलाफ अपना दमखम दिखाने का मौका होगा।”
ब्राउन ने आगे कहा, ”टी20I टीम संतुलित नजर आ रही है। टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है। युवा खिलाड़ियों के पास अपनी काबीलियत साबित करने का मौका होगा। वहीं युवाओं के पास अनुभवी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने का मौका होगा।”
आपको बता दें कि गेल ने अब तक अपने करियर में कुल 50 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान गेल ने 35.32 के औसत और 145.49 के स्ट्राइक रेट के साथ 1,519 रन बनाए हैं। गेल ने इस फ़ॉर्मेट में 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन रहा है। गेल के अलावा टीम में कार्लोस ब्रेथवेट, सुनील नरेन, मार्लन सैमुअल्स और जेरॉम टेलर को भी शामिल किया गया है।
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रेथवेट, सैमुअल बद्री, रॉन्सफोर्ड बीटन, क्रिस गेल, एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, सुनील नरेन, केरॉन पोलार्ड, रॉवमैन पॉवेल, मार्लन सैमुअल्स, जेरॉम टेलर, चैडविक वॉल्टन, केसरिक विलियम्स।