A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिस गेल और मलिंगा सहित दूसरी टी10 लीग में खेलेंगे विश्व क्रिकेट के शीर्ष खिलाड़ी

क्रिस गेल और मलिंगा सहित दूसरी टी10 लीग में खेलेंगे विश्व क्रिकेट के शीर्ष खिलाड़ी

विश्व क्रिकेट के कुछ शीर्ष क्रिकेटर जैसे क्रिस गेल, लसिथ मलिंगा, मोर्ने मोर्कल और राशिद खान 23 नवंबर से दो दिसंबर तक शारजाह में खेली जाने वाली टी10 लीग के दूसरे चरण में भाग लेंगे।

क्रिस गेल और मलिंगा सहित दूसरी टी10 लीग में खेलेंगे विश्व क्रिकेट के शीर्ष खिलाड़ी - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES क्रिस गेल और मलिंगा सहित दूसरी टी10 लीग में खेलेंगे विश्व क्रिकेट के शीर्ष खिलाड़ी 

दुबई। विश्व क्रिकेट के कुछ शीर्ष क्रिकेटर जैसे क्रिस गेल, लसिथ मलिंगा, मोर्ने मोर्कल और राशिद खान 23 नवंबर से दो दिसंबर तक शारजाह में खेली जाने वाली टी10 लीग के दूसरे चरण में भाग लेंगे। सीमित ओवर की 10 ओवर के प्रारूप की टी10 लीग के लिये खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में 64 शीर्ष क्रिकेटरों के पूल में से आठ टीमों ने बेहतरीन संयोजन वाली टीम बनायी है जो शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। 

आठ टीमें केरला किंग्स, पंजाब लीजेंड्स, मराठा अरबियन्स, बंगाल टाइगर्स, द कराचियन्स, राजपूत्स, नार्दर्न वारियर्स और पखतून्स हैं जिन्हें दो के ग्रुप में बांटा गया है। 

इस साल दो टीमें कराचियन्स और नार्दर्न वारियर्स को शामिल किया गया है, पहले केवल इसमें छह टीमें थीं। टीमों के ज्यादा होने से आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त इस टी10 लीग में प्रशंसकों की संख्या में इजाफा होगा। 

इस साल खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में काफी खिलाड़ी अफगानिस्तान के रहे जिन्होंने टीम के टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। पिछले साल की चैम्पियन केरला किंग्स ने क्रिस गेल, जुनैद खान, संदीप लामिचाने, टाम कुरेन, फैबियन एलेन, निरोशन डिकवेला, बेनी हावेल और इमरान नजीर शामिल हैं। 

दुनिया की पहली 10 ओवर की अंतरराष्ट्रीय पेशेवर क्रिकेट लीग को आईसीसी से मान्यता प्राप्त है जिसके पहले चरण का आयोजन 2017 में संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था। 

Latest Cricket News