A
Hindi News खेल क्रिकेट जिम्बाब्वे में आखिरी मैच को लेकर क्रिस गेल का बड़ा फैसला, फाइनल में फैंस के साथ करेंगे डांस

जिम्बाब्वे में आखिरी मैच को लेकर क्रिस गेल का बड़ा फैसला, फाइनल में फैंस के साथ करेंगे डांस

वेस्टइंडीज की टीम ने 2019 विश्व कप में जगह बना ली है।

वेस्टइंडीज टीम- India TV Hindi वेस्टइंडीज टीम

वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी 2019 विश्व कप में पहुंच चुकी है। टीम ने विश्व कप क्वालीफायर्स के जरिए विश्व कप में जगह बनाई है और रविवार को फाइनल में उसका मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल का जिम्बाब्वे में ये आखिरी मैच होगा और आखिरी मैच से पहले गेल ने बड़ा फैसला लिया है। फाइनल से पहले गेल ने कहा, 'हरारे में खेलना हमेशा से शानदार रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि रविवार को होने वाले फाइनल में पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा।'

गेल ने आगे कहा, 'जिस तरह से जिम्बाब्वे के फैंस स्टैंड्स में मस्ती करते हैं, जिस तरह से वो जश्न मनाते हैं, जिस तरह से वो नाचते-गाते हैं ये सब मुझे बहुत पसंद है। मैंने जितने भी देशों में खेला है यहां के फैंस सबसे अच्छे फैंस में से हैं। उन्हें नाचना-गाना पसंद है। आप चिंता मत करिए मैं भी फाइनल में उनके साथ डांस करूंगा। रविवार को मैं फैंस से मिलूंगा और उनके साथ मौज-मस्ती करूंगा।' आपको बता दें कि गेल आखिरी बार जिम्बाब्वे में खेलते दिखेंगे।

गेल ने अपने करियर में 280 वनडे खेले हैं और इस दौरान 12 वनडे उन्होंने जिम्बाब्वे के हरारे में खेले हैं। आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर के बारे में बोलते हुए गेल ने इसे बेहतरीन टूर्नामेंट करार दिया। गेल ने कहा, 'ये शानदार टूर्नामेंट रहा। मेरे साथ यहां की कई अच्छी और सुनहरी यादें जुड़ी हैं। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं और वो क्रिकेट को काफी पसंद भी करते हैं।' आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने विश्व कप में जगह बना ली है। हालांकि क्वालीफायर के फाइनल में उसका सामना अफगानिस्तान से होगा।

Latest Cricket News