पोर्ट ऑफ स्पेन। क्रिस गेल भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में उतरने के साथ ही 300 वनडे खेलने वाले वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी बन गये। भारत के खिलाफ ही सितंबर 1999 में टोरंटो में अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले गेल ने दिग्गज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1990 से 2007 के बीच 299 वनडे मैच खेले थे।
गेल ने कहा, ‘‘यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं कभी इस मुकाम पर पहुंच पाऊंगा। मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि मैं अपना 300वां मैच खेल रहा हूं। निसंदेह मैं इस प्रारूप में खेलने का लुत्फ उठा रहा हूं।’’
गेल वनडे मैचों का तिहरा शतक पूरा करने वाले दुनिया के 21वें बल्लेबाज बन गये हैं। भारत के सचिन तेंदुलकर 463 मैच के साथ शीर्ष पर हैं। भारत के मोहम्मद अजहरूद्दीन 1998 में 300 वनडे खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। भारत के कुल छह खिलाड़ियों ने जबकि श्रीलंका के सर्वाधिक सात खिलाड़ियों ने 300 या इससे अधिक वनडे खेले हैं। पाकिस्तान के तीन तथा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के दो-दो खिलाड़ी इस मुकाम पर पहुंचे हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी अभी तक 300 वनडे नहीं खेल पाया है।
हालांकि भारत से मिले 280 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिस गेल 11 रन बनाकर सस्ते में भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। लेकिन गेल यहां भी जाते-जाते विंडीज के लिए एक और ऐसा कारनामा कर गए जो इससे पहले कोई नहीं कर पाया। जी हां, दरअसल क्रिस गेल अब वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। क्रिस गेल ने यहां भी दिग्गज ब्रायन लारा को पछाड़ा। गेल को लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 7 रन चाहिए थे। उन्होंने खलील द्वारा कराए गए 9वें ओवर की पहली ही गेंद पर एक रन लेकर लारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। लारा ने 299 वनडे मैचों में 10348 रन बनाए। वहीं गेल ने अपने 300वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया। गेल के नाम अब 300 वनडे मैचों में 10353 रन हो गए हैं।
वेस्टइंडीज के लिए ये कारनामा कर चुके हैं क्रिस गेल
सर्वाधिक वनडे (297)
सर्वाधिक रन (10353)
सबसे अधिक शतक (25)
उच्चतम स्कोर (215)
सर्वाधिक छक्के (325)
सर्वाधिक आउटफील्ड कैच (123
Latest Cricket News