यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का तूफान आज आबूधाबी टी10 लीग में देखने को मिला। वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने मराठा अरेबियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और इस लीग में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में अफगानिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद की बराबरी की। शहजाद ने 2018 में इतनी ही गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।
ये भी पढ़ें - विजय हजारे ट्रॉफी के लिये टी नटराजन तमिलनाडु टीम में
बात क्रिस गेल की पारी की करें तो पहली दो गेंदे खाली करने के बाद उन्होंने लगातार 11 बाउंड्री लगाई। 12 गेंदों पर जब उन्होंने अर्धशतक पूरा किया तो उनके नाम एक भी सिंगल रन नहीं था। उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। पूरे मैच के दौरान गेल ने 6 चौके और 9 छक्के लगाए और 88 रन की नाबाद पारी खेली।
ये भी पढ़ें - बाबर आजम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सूखी पिच की उम्मीद
गेल की 22 गेंदों पर नजर डालें तो पहली दो गेंद खाली करने के बाद उन्होंने 4, 4, 4, 6, 6, 6, 6, 4, 6, 4, 6, 1, 6, 6, 1, 4, 2, 1, 1, 6 बनाए थे।
ये भी पढ़ें - क्या ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा रद्द कर सकता था? माइकल वॉन ने पूछा सवाल
इस इनिंग से पहले गेल फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहे थे, इससे पहले खेले चार मैचों में 4, 5, 9 और 2 रन बनाए थे, लेकिन इस मैच में उनके बल्ले ने आग उगली और नतीजा यह रहा कि मराठा अरेबियंस को हार का सामना करना पड़ा।
बात मुकाबलें की करें तो मराठा अरेबियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए थे। अलीशान शराफू ने इस दौरान 23 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली थी।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम अबु धाबी ने क्रिस गेल की तूफानी पारी की मदद से 5.3 ओवर में 1 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
Latest Cricket News