कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में खेल आयोजन पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में खिलाड़ी इस समय सोशल मीडिया पर खूब समय बिता रहे है। इस दौरान वे एक-दूसरे के साथ लाइव चैट कर रहे हैं साथ ही लॉकडाउन के अपने अनुभव और आने वाले समय में खेल शुरू होने की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इस दौरान सोशल मीडिया पर मौज मस्ती कर अपना समय बिता रहे हैं।
चहल सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेफॉर्म पर मौजूद हैं और आजकल वे 'टिक टॉक' पर अपनी मजेदार वीडियो से फैंस को खूब गुद गुदा रहे हैं लेकिन उनके साथी खिलाड़ियों को ये सब रास नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें- विश्वकप 2019 के फ़ाइनल में मिली विवादित हार पर विलियम्सन ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
चहल के टिक टॉक वीडियो से परेशान होकर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक साथ खेल चुके क्रिस गेल ने उन्हें सोशल मीडिया छोड़ने की सलाह दे डाली है।
क्रिस गेल ने अपने इंस्टाग्राम के लाइव सेशन में कहा, ''चहल सोशल मीडिया पर बहुत ही अजीब हरकत करता है। चहल को यहां से हटा दिया जाना चाहिए। वह जो पोस्ट करता है वह काफी अजीब है।''
उन्होंने कहा, ''मैं टिक टॉक को कहने जा रहा हूं कि चहल को यहां से ब्लॉक करें। तुम बहुत ही अजीब हो। तुम्हें तुरंत सोशल मीडिया से हट जाना चाहिए।''
यह भी पढ़ें- कोविड-19 महामारी के कारण वेस्टइंडीज का जून में होने वाला इंग्लैंड दौरा स्थगित
इतना ही नहीं गेल ने उन्हें ब्लॉक तक करने की बात कह दी। गेल ने कहा, ''हम थक गए हैं चहल, अब मैं नहीं तुम्हे नहीं देखना चाहता हूं। मैं तुम्हे ब्लॉक कर रहा हूं।''
गेल नहीं, भारतीय क्रिकेटर्स भी सोशल मीडिया पर चहल की इन हरकतों को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं। हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लाइव चैट के दौरान एबी डिविलियर्स के कहा था कि अगर आप चहल के वीडियो को देख लेंगे तो यकीन नहीं होगा कि वह एक इंटरनेशनल क्रिकेटर है।
इसके अलावा कुछ दिन पहले उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी चहल को टिक टॉक वीडियो के लिए टोका था और उन्हें ऐसा ना करने की सलाह दी थी।
Latest Cricket News