A
Hindi News खेल क्रिकेट एक मैच में 1,533 रन बनने के बाद आईसीसी ने लिया ऐक्शन

एक मैच में 1,533 रन बनने के बाद आईसीसी ने लिया ऐक्शन

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में आईसीसी ने उठाया बड़ा कदम।

क्रिकेट स्टेडियम © Getty...- India TV Hindi क्रिकेट स्टेडियम © Getty Image

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में रनों की झड़ी लग गई थी और दोनों टीमों ने पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। अब चटगांव की पिच को आईसीसी ने औसत से खराब करार देते हुए एक डिमेरिट अंक लगा दिया है। ये डिमेरिट अंक पांच साल तक लागू रहेगा और इस दौरान अगर जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम के पांच डिमेरिट अंक हो जाते हैं तो 12 महीने तक वहां कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होगा।

आईसीसी मैच अधिकारी डेविड बून ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भेजी रिपोर्ट में लिखा, ‘पिच से तेज गेंदबाजों को कोई सीम नहीं मिली और गेंद को उछाल भी नहीं मिल सकी।’ उन्होंने कहा, ‘मैच के साथ पिच खराब होती चली गई और ये पूरी तरह से बल्लेबाजों की मददगार थी।’ 

आपको बता दें कि इस मैच में पांच शतक और 6 अर्धशतक लगे थे। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 513 और दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर  307 रन बनाए थे। जबकि श्रीलंका ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 713 रन बनाकर पारी घोषित की थी। पहले टेस्ट का कोई नतीजा नहीं निकल सका था और मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ था। 

Latest Cricket News