नई दिल्ली| टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट क्रिकेट डेब्यू को याद किया है। जब वो अंतराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कदम रख रहे थे तो उन्हें अनिल कुंबले ने क्या ख़ास सलाह दी थी। जिसके बारे में अब कुलदीप ने खुलासा करते हुए बताया कि अनिल कुंबले ने मुझसे पांच विकेट लेने के बारे में कहा था।
कुलदीप ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशला में पदार्पण किया था। क्रिकबज के यूट्यूब शो स्पाइसी पिच पर बात करते हुए कुलदीप ने अपने पदार्पण मैच से पहले कोच कुंबले के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया।
कुलदीप ने बताया, "जब मैं धर्मशाला में टेस्ट पदार्पण की बात याद करता हूं तो भावुक हो जाता हूं। मेरे लिए सबसे अहम बात यह थी कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन करूंगा। मुझे मैच से पहले का दिन याद है। अनिल सर मेरे पास आए थे और उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम कल खेल रहे हो, तुम्हें पांच विकेट लेने हैं।"
कुलदीप ने कहा, "मैं कुछ देर के लिए रुका, फिर मैंने कहा जी सर मैं पांच विकेट लूंगा। लक्ष्मण शिवरामाकृष्णनन सर ने मुझे मेरी टेस्ट कैप दी थी। उन्होंेने मुझसे कुछ कहा था जो मैं पूरी तरह से भूल गया क्योंकि मैं उस समय पूरी तरह से ब्लैंक था।"
ये भी पढ़ें : लॉकडाउन के चलते गेंद को हिट करने के लिए बेताब हो रहे हैं ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा
चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, "मैं काफी दबाव महसूस कर रहा था। मैं काफी नर्वस था। मुझे लगा था कि यह बड़ा मंच है। मैं यहां कैसा प्रदर्शन करूंगा। इसके बाद मैंने कुछ ओवर फेंके फिर मैं शांत हुआ। मैंने सोचा था कि मैं इसे रणजी ट्ऱॉफी मैच की तरह खेलूंगा।"
ये भी पढ़ें : धोनी मेरे मेंटर की तरह हैं, किसी भी समस्या के लिए खुलकर बात कर सकता हूं : पंत
( With agency input Ians )
Latest Cricket News