ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात देने में टीम इंडिया की सबसे ज्यादा मदद चेतेश्वर पुजारा ने की। पूरी सीरीज में भले ही पुजारा ने कोई शतक नहीं लगाया था, लेकिन उन्होंने 928 गेंदों का सामना करके ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जरूर थकाया। गाबा में खेले गए आखिरी और निर्णायक मैच में उन्होने पहली पारी में 94 गेंदों पर 25 और दूसरी पारी में 211 गेंदों पर 56 रन बनाए।
ये भी पढ़ें - टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट 1 महीने के लिए टला
अपनी इस पारी के बारे में बात करते हुए पुजारा ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा "मैं लास्ट गेंद के बारे में नहीं सोच रहा था। चाहे मैने चौका लगाया हो या फिर बॉल मेरे शरीर पर आकर लगी हो। उस पारी की सबसे अच्छी बात यही थी कि मैं अगली बॉल पर फोकस कर रहा था।"
उन्होंने कहा "मैं जानता था कि अगली बॉल पिछली गेंद की तरह नहीं होगी। गेंदों से लगी चोटें मेरे दिमाग में बिल्कुल भी नहीं आ रही थी। जब मुझे गेंद लगती तो मैं उसका इलाज करवाता और फिर से अगली गेंद पर फोकस करता। यह मेरा अनुशासन था उस पारी के दौरान।"
ये भी पढ़ें - वेन पार्नेल का मानना, अबू धाबी T10 लीग का पहला मैच होगा धमाकेदार
बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान पुजारा की धमी बल्लेबाजी की भी काफी आलोचना हुई थी, लेकिन पुजारा का कहना है कि उनको इन बातों से फर्क नहीं पड़ता।
पुजारा ने कहा "'मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज के तौर पर आपको पता होता है कि आपकी टीम को क्या सूट करता है ना की उस फर्क पड़ता है कि लोग बाहर बैठकर क्या देख रहे हैं। आपको अपने तरीकों पर ध्यान देना होता है। दूसरी बात, चोटिल उंगली के साथ मेरे लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। मैं दर्द में था।"
ये भी पढ़ें - I League : इंडियन एरोज का लक्ष्य चेन्नई सिटी एफसी के खिलाफ अंक हासिल करने का
गाबा टेस्ट के दौरान पुजारा को कुल 11 गेंदें उनके शरीर पर लगी थी, वहीं पिछले मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उन्हें बॉडी लाइन गेंदबाजी करते हुए परेशान किया था।
पुजारा ने कहा "यह एक मेलबर्न टेस्ट के प्रैक्टिस सेशन में हुआ था। जब मैं सिडनी और ब्रिसबेन में बल्लेबाजी कर रहा था तो बैट को ग्रिप कर पाने काफी मुश्किल हो रहा था। जब मुझे ब्रिसबेन में दोबारा गेंद लगी तो और भी ज्यादा दर्द होने लगा। मुझे चार उंगलियों से बैट को ग्रिप करना पड़ा। यह बिल्कुल भी सामान्य नहीं था। चीजें हालांकि फिर भी काफी अच्छे से हुईं।"
Latest Cricket News