A
Hindi News खेल क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का बड़ा कारनामा, कोहली को भी छोड़ दिया पीछे

टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का बड़ा कारनामा, कोहली को भी छोड़ दिया पीछे

श्रीलंका के खिलाफ कोटला टेस्ट के चौथे दिन पुजारा अपने अर्धशतक से सिर्फ 1 रन से चूक गए।

चेतेश्वर पुजारा- India TV Hindi चेतेश्वर पुजारा

नई दिल्ली: ​बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा श्रीलंका के खिलाफ फिरोजशाह कोटला पर तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चैथे दिन 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। 

पुजारा ने सात रन बनाते ही दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर को पीछे छोड़ा जो उनसे पहले इस साल सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर चल रहे थे। एल्गर ने इस साल 1097 रन बनाए हैं। 

पुजारा ने कोटला टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका के खिलाफ 49 रन की पारी खेली और अब इस साल उनके नाम 11 टेस्ट में 67.05 की औसत से 1140 रन दर्ज हो गए हैं। 
पुजारा इस साल 1000 रन पूरे करने वाले सिर्फ चार बल्लेबाजों में शामिल हैं। इस साल उनके और एल्गर के अलावा श्रीलंका के दिमुथ करूणारत्ने और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की है। 

एल्गर और करूणारत्ने के पास हालांकि पुजारा को पीछे छोड़ने का मौका होगा। करूणारत्ने को यहां श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में अभी खेलना है जबकि एल्गर को जिंबाब्वे के खिलाफ 26 से 29 दिसंबर तक होने वाले टेस्ट में यह मौका मिल सकता है।

Latest Cricket News