इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में जारी खिलाड़ियों की नीलामी में भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीद लिया है। पुजारा को 2014 के बाद पहली बार IPL में किसी टीम ने अपनी अपने साथ जोड़ा है।
पुजारा ने पहली बार 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से IPL में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 2011, 2012 और 2013 सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते नजर आए। IPL 2014 पुजारा का आखिरी IPL सीजन था जिसमें वह पंजाब की टीम में शामिल थे। पुजारा को 6 साल बाद किसी IPL टीम ने अपने साथ जोड़ा है।
गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा ने IPL में 30 मैच खेलते 391 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 20.52 और स्ट्राईक रेट 99.74 का रहा है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 51 रन रहा है। पुजारा भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं लेकिन लिमिटेड फॉर्मेंट में वह टीम इंडिया से बाहर हैं।
Latest Cricket News