A
Hindi News खेल क्रिकेट पुजारा और अश्विन ने बैडमिंटन कोर्ट में किए दो-दो हाथ, जानिए किसने मारी बाजी

पुजारा और अश्विन ने बैडमिंटन कोर्ट में किए दो-दो हाथ, जानिए किसने मारी बाजी

चेतेश्वर पुजारा और स्पिनर आर. अश्विन बैडमिंटन कोर्ट पर दो-दो हाथ करते नजर आए।

R.Ashwin, Indian Cricketer- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM SCREENGRAB R.Ashwin, Indian Cricketer

आईसीसी विश्वकप 2019 की हार के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर एक भी मैच ना हारने वाली टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस समय जीत का लुफ्त उठा रहे हैं। भारत ने वेस्टइंडीज को टी20, वनडे और उसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत उसकी सरजमीं पर धूल चटाई। टेस्ट सीरीज में 2-0 हराने के बाद टीम इंडिया ने 120 अंको के साथ टॉप किया। इस तरह टीम इंडिया के खिलाड़ी अब मिले ब्रेक में एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। जिसके चलते चेतेश्वर पुजारा और स्पिनर आर. अश्विन बैडमिंटन कोर्ट पर दो-दो हाथ करते नजर आए। 

दरअसल, अश्विन और पुजारा ने बैडमिंटन खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जो की काफी तेजी से वायरल जो रहा है। इस वीडियो को डालते हुए पुजारा ने कैप्शन दिया- बैडमिंटन के लिए लड़कों के साथ बाहर, लेकिन अश्विन को पुजारा का कैप्शन पसंद नहीं आया। वीडियो में दिखाया गया है कि वह अंक अर्जित कर रहे हैं। 

इसके बाद अश्विन ने एक और थोड़ा लंबा वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा- यह पोस्ट सिर्फ यह दिखाने के लिए है कि पुजारा किस तरह मेरे लिए गए अंक को अपने पक्ष में एडिट कर सकते हैं। मैंने इसके बाद वाला प्वॉइंट लिया। 

हालांकि मैच में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के दूसरे 'द वाल' कहे जाने वाले पुजारा ने बाजी मारी। पुजारा ने लिखा-  क्या तुम यह स्पष्ट करोगे कि मैच मैं ही जीता। इन दोनों के बीच बैडमिंटन का मैच और बातचीत काफी मजेदार रही जिसका फैंस ने जमकर मजा लिया।

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे शानदार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म वेस्टइंडीज में कुछ ख़ास नहीं रहा और वो दो टेस्ट मैच में 15 की औसत से केवल 60 रन बना सके। उनका अधिकतम स्कोर 27 रहा। 

वहीं, अश्विन की बात करें तो टीम इंडिया के मैनजेमेंट, कोच और कप्तान विराट कोहली ने रविन्द्र जडेजा को अश्विन से उपर प्राथमिकता दी। जिसके चलते अश्विन वेस्टइंडीज दौरे पर सिर्फ कुर्सी गरम करते नजर आए। 

Latest Cricket News