नई दिल्ली| कोच के तौर पर विदर्भ को लगातार दो बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले चंद्रकांत पंडित की सेवाएं लेने में कई दूसरे राज्यों ने दिलचस्पी दिखाई है। जिस पर उन्होंने कहा कि वह अपने भविष्य की समीक्षा करेंगे।
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर की देख-रेख में विदर्भ की टीम दो बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने के साथ लगातार दो बार ईरानी ट्राफी में भी जीत का परचम लहराया।
पंडित ने पीटीआई से कहा, ‘‘ मै विदर्भ क्रिकेट संघ के अधिकारियों से बात करने के लिए नागपुर आया हूं। मैं एक-दो दिनों में अपने भविष्य का फैसला करूंगा। मेरी उनसे चर्चा हुई है। देखते है क्या होता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सही है कि मैं अपने परिवार के साथ थोड़ा और समय बिताना चाहता हूं लेकिन मैंने अभी कोई फैसला नहीं किया है।’’
मुंबई के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मुझे अप्रत्यक्ष स्रोतों से कई प्रस्ताव मिले है। मुझसे हालांकि राज्य संघों ने आधिकारिक तौर पर संपर्क नहीं किया है। लेकिन हां, मेरी सेवाओं के लिए कई राज्यों ने इच्छा जताई है।’’
बता दें कि पंडित ने 1986 से 1992 तक भारत के लिए पांच टेस्ट और 36 एकदिवसीय मैच खेले है।
Latest Cricket News