A
Hindi News खेल क्रिकेट लंदन में 'नस्लभेद' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में उतरा वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी

लंदन में 'नस्लभेद' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में उतरा वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के हरफनमौला क्रिकेटर कार्लोस ब्रेथवेट ने लंदन में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' मार्च में हिस्सा ले रहे हैं

Carlos Brathwaite- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/RICKY.26 Carlos Brathwaite

कोरोना महमारी के कारण जहां सभी प्रकार के खेलों पर रोक लगी हुई है वहीं सभी खिलाडी घर पर बैठे हैं। मगर इसी बीच वेस्टइंडीज के हरफनमौला क्रिकेटर कार्लोस ब्रेथवेट ने लंदन में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' मार्च में हिस्सा ले रहे हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट करके दी है।

अपनी तस्वीर में ब्रेथवेट इंग्लैंड के फुटबालर अदेबायो अकिनफेनवा के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोटो के साथ वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने कैप्शन में लिखा है, "क्रांति का प्रसारण किया जाएगा। ब्लैक लाइव्स मैटर।"

गौरतलब है कि ब्रिटेन में यह विरोध प्रदर्शन अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद हो रहे हैं। इसके समर्थन में कई खिलाड़ियों ने अपनी आवाज उठाई है।

शनिवार को हेवीवेट बॉक्सिंग वल्र्ड चैम्पियन एंथोनी जोशुआ ने इस मार्च को संबोधित किया और कहा, "इस वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। यह नियंत्रण से बाहर है। मैं कोविड-19 के बारे में बात नहीं कर रहा। मैं जिस वायरस के बारे में बात कर रहा हूं वो है नस्लभेद।"

इतना ही नहीं ब्रेथवेट से पहले वेस्टइंडीज के ही डैरेन सैमी और क्रिस गेल ने खेल जगत से अश्वेत लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आवाज उठाने की अपील की थी। इतना ही नहीं सैमी ने खुलासा करते हुए ये भी बताया की भारत में होने वाली इंडियन प्रीमीयर लीग के दौरान लोग उन्हें कालू कहकर भी बुलाते थे।

ये भी पढ़े : वीवीएस लक्ष्मण ने युवराज सिंह की तारीफ में पढ़े कसीदे, वर्ल्ड कप 2011 को लेकर कही ये बात

वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट की बात करें तो कोरोना महामारी का खतरा इस साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप के उपर भी मंडरा रहा है। जिसके चलते आईसीसी ने टी20 के भविष्य को लेकर कोई भी फैसला लेने के लिए 10 जून तक का समय माँगा है। जबकि कई क्रिकेट पंडित और दिग्गजों का कहना है कि 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाले इस इस विश्वकप को रद्द या स्थगित करके दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमीयर लीग कराई जानी चाहिए। जिसके लिए बीसीसीआई भी 29 मार्च से स्थगित हुए आईपीएल को सितंबर से नवंबर के बीच कराने पर विचार कर रहा है। हलांकि इन सबके बीच सबसे पहले हमे जुलाई माह में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज देखने को मिल सकती है।

Latest Cricket News