कोरोना महामारी में आईपीएल के 2020 सीजन के बाद भारत को अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने टीमों का ऐलान पहले ही कर दिया था। इसी बीच उनके लिए आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई से छुट्टी मांगी है। जिसके चलते वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत वापस लौट आएंगे।
भारतीय चयनकर्ताओं की मीटिंग में विराट कोहली ने बोर्ड से गुजारिश करते हुए बताया कि वो पिता बनने वाले हैं जिसके चलते वो पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद घर वापस आना चाहते हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने उनकी छुट्टी को मंजूरी दे दी है और वो पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद वतन वापस आ जाएंगे।
गौरतलब है कि कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं जिसकी जानकारी कोहली और अनुष्का दोनों ने सोशल मीडिया पर काफी पहले दी थी। ऐसे में अपने पहले बच्चे को लेकर उत्सुक कोहली अब ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़कर घर आ जाएंगे।
बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जबकि उसके बाद चार टेस्ट मैचों की लम्बी सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस मैच के बाद कप्तान कोहली भारत वापस आ जायेंगे। जबकि उनकी अनुपस्थिति में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे कप्तानी का जिम्मा सँभालते नजर आएंगे। अंतिम टेस्ट मैच भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 से 19 जनवरी के बीच खेलेगा।
टेस्ट टीम इस प्रकार है:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, मो। शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर। अश्विन, मो। सिराज।
Latest Cricket News