A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार से निराश हैं कप्तान अजहर अली

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार से निराश हैं कप्तान अजहर अली

पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की स्थिति काफी मजबूत लग रही थी। लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम एक समय पर महज 117 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद क्रिस वोक्स और जोस बटलर ने अपने दमादर खेल से पाकिस्तान के जबड़े से जीत को छीन लिया।

Azhar Ali, Pakistan vs England, lockdown, coronavirus, Covid-19, Test matches, Babar Azam, Mohammad - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Azhar Ali

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से गंवाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने निराशा जाहिर की है। पाकिस्तान की टीम पिछले 10 साल में पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर सीरीज गंवाई है। हालांकि यह टेस्ट सीरीज बारिश के कारण प्रभावित रहा।

इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद अजहर ने कहा, ''सीरीज के पहले टेस्ट में मिली हार हमारे लिए काफी नुकसानदायक था। अगर पहले मैच में जीत दर्ज करते थे तो शायद हम सीरीज जीतने के कगार पर होते थे लेकिन इन सब के बीच हमने जो गलितयां की उससे हमने काफी कुछ सीखा भी है।''

यह भी पढ़ें-  सीपीएल खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने प्रवीण तांबे, 48 की उम्र में किया डेब्यू

आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की स्थिति काफी मजबूत लग रही थी। लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम एक समय पर महज 117 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद क्रिस वोक्स और जोस बटलर ने अपने दमादर खेल से पाकिस्तान के जबड़े से जीत को छीन लिया। 

इसके अलावा अजहर ने टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर भी अपनी रखी। उन्होने कहा, ''हमने कुछ गलतियां की और जब आप एक गलती कर जाते हैं तो उससे संभलने में समय लगता है। निश्चित तौर से बाबर एक बेहतरीन बल्लेबाज लेकिन उन्हें यह सोचना होगा कि जब आप 60 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं तो आप उसे 100 में बदलने की कोशिश करें।''

यह भी पढ़ें- टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने ड्वेन ब्रावो

पहले टेस्ट में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में वापसी की अच्छी कोशिश की थी लेकिन बारिश के कारण अधिकतर खेल में रुकावट आती रही जिसके कारण बाकी के दोनों ही टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया।

टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम लिमिटेड ओवरों की सीरीज में भी इंग्लैंड के साथ भिड़ेगी। 

Latest Cricket News