A
Hindi News खेल क्रिकेट पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने की काउंटी चैंपियनशिप को रद्द करने की मांग

पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने की काउंटी चैंपियनशिप को रद्द करने की मांग

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस साल काउंटी चैंपियनशिप में नहीं खेलना चाहते और उन्होंने इसे स्थगित नहीं बल्की रद्द करने की मांग की हैं।

alastair cook, county championship, england cricket board, ecb- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Alastair cook

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने आगमी काउंटी चैंपियनशिप को पूरी तरह से रद्द करने की सलाह दी है। कुक का मानना है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कराण इस सीजन में काउंटी के सभी मैच नहीं खेले जा सकते हैं तो इसे रद्द कर देना चाहिए।

काउंटी के इस सीजन की शुरुआत 12 अप्रैल से होना था जबकि महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस के कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कम से कम 28 मई तक सभी तरह के पेशेवर क्रिकेट को स्थगित कर दिया है। ऐसे में इस सीजन में काउंटी के मुकाबले 28 मई के बाद से ही खेले जा सकते हैं।

कुक ने कहा, ''अगर हमें किसी भी तरह का क्रिकेट खेलना है तो उम्मीद करता हूं कि छह मैच की काउंटी चैंपियनशिप कराने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए क्योंकि ऐसा कराने का कोई मतलब नहीं है।''

उन्होंने कहा, ''किसी भी तरह के टूर्नामेंट को छोटा करने के बाद उसकी अहमियत पर असर पड़ता है। ऐसे में उसे स्थगित कर दिए जाने का फैसला सही साबित हो सकता है।''

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण श्रीलंका दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम बिना कोई मैच खेले ही अपने देश वापस लौट गई थी। इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी बोर्ड ने वापस बुला लिया था।

Latest Cricket News