कनाडा में भी खेला जाएगा आईपीएल जैसा टी20 टूर्नामेंट, आईसीसी की हरी झंडी
कनाडा में जुलाई में खेला जा सकता है टी20 टूर्नामेंट।
दुनियाभर में अब टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता सातवें आसमान पर है। इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए ज्यादातर देश अपनी-अपनी टी20 लीग ला रहे हैं। अभी आईपीएल, बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग जैसी लीग दर्शकों को अपना दीवाना बना ही रही थीं कि अब कनाडा ने भी अपनी टी20 लीग लाने का ऐलान कर दिया है। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो कनाडा की ये लीग जुलाई में आयोजित की जा सकती है।
हाल ही में दिल्ली में हुए एक समारोह में इसकी घोषणा की गई है और आईसीसी ने भी इसमें अपनी सहमति दे दी है। माना जा रहा है कि लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम में 4 खिलाड़ी कनाडा के होंगे और बाकी दूसरे देशों के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहेंगे। लीग में ब्रैंडन मैक्कलम, ड्वेन ब्रावो, कायरन पोलार्ड जैसे सितारे हिस्सा ले सकते हैं।
इस लीग का मकसद कनाडा में क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देना है और वहां इस खेल को और लोकप्रिय बनाना है। आपको बता दें कि कनाडा की टीम 2003, 2007, 2011 में विश्व कप में हिस्सा ले चुकी है लेकिन इस टीम को प्रतियोगिता में कुछ खास सफलता हासिल नहीं हो सकी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस लीग से वहां की क्रिकेट में कितना सुधार आता है।