हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के नए सीईओ बने निक होकले ने कहा है कि अगर इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करने के लिए 15 टीमों को उनके देश में प्रवेश करने दिया जाता है तो मैच देखने के लिए वह दर्शकों को अनुमति दे सकते हैं।
कोरोनावायरस के कहर की वजह से अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इसके आयोजन को लेकर आईसीसी 10 जून को फैसला लेने वाली थी, लेकिन अब उन्होंने इस फैसले को जुलाई तक के लिए टाल दिया है। बता दें, हाल ही में क्रिकेट के बहाली को लेकर आईसीसी ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए थे जिसमें दर्शकों के बिना मैच के आयोजन का भी नियम था।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीज के दौरान जब निक से पूछा गया कि क्या वह बिना दर्शकों के टी20 वर्ल्ड कप देखना चाहेंगे? इस पर उन्होंने कहा ‘सच यह है कि हाल के हफ्तों में हमने इसके बारे में ज्यादा चीजें समझी हैं और इसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय यात्रा से पहले दर्शकों के आने की संभावना अधिक है। हमारी सबसे बड़ी चुनौती देश में 15 टीमों को लाने की है।’
ये भी पढ़ें - तेज गेंदबाज श्रीसंत ने भारतीय टीम की ओर से खेलने की इच्छा जताई
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मैं इसकी तुलना किसी द्विपक्षीय दौरे से करूं तो आप सिर्फ एक टीम को लाने की बात करते हो और फिर मैच खेलते हो लेकिन 15 टीमों को लाने की संभावना और साथ ही एक शहर में एक ही समय में छह या सात टीमों का होना, यह काफी ज्यादा पेचीदा है।’
वहीं जब दोबारा स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी के सवाल पर जोर देते हुए उनसे पूछा गया कि सीमाओं के खुलने पर अगर 15 टीमों को ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने की अनुमति दी जाए, इसके बाद दर्शकों को अनुमति दी जाएगी तो उन्होंने कहा, ‘जी, हम यही सोच रहे हैं।’
उल्लेखनीय है, हालिया कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर से श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से इस वर्ल्ड कप का आगाज होगा है, वहीं फाइनल मैच 15 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगा।
Latest Cricket News