A
Hindi News खेल क्रिकेट गांगुली का निर्विरोध चुना जाना तय, लेकिन जुलाई 2020 तक ही रहेंगे अध्यक्ष

गांगुली का निर्विरोध चुना जाना तय, लेकिन जुलाई 2020 तक ही रहेंगे अध्यक्ष

सीएबी बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (सीओए) के निर्देश के मुताबिक 28 सितंबर को अपनी 85वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के आयोजन के साथ चुनाव करायेगा। सीएबी के अध्यक्ष के तौर पर यह गांगुली का दूसरा कार्यकाल होगा। 

Sourav Ganguly- India TV Hindi Image Source : PTI Sourav Ganguly

कोलकाता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष पद के लिए चुना जाना तय है लेकिन वह इस पद पर अगले साल जुलाई तक ही रह पायेंगे। शनिवार को नामांकन दाखिल करने की समय सीमा समाप्त हो गयी और गांगुली के पांच सदस्यीय पैनल के खिलाफ कोई चुनौती देने के लिए खड़ा नहीं हुआ।

सीएबी बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (सीओए) के निर्देश के मुताबिक 28 सितंबर को अपनी 85वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के आयोजन के साथ चुनाव करायेगा। सीएबी के अध्यक्ष के तौर पर यह गांगुली का दूसरा कार्यकाल होगा। 

वह 2015 में जगमोहन डालमिया के निधन के बाद कैब के अध्यक्ष बने थे जबकि 2014 में वह संयुक्त सचिव नियुक्त हुए थे। पदाधिकारी के तौर पर उनका छह साल का कार्यकाल जुलाई 2020 में खत्म हो जाएगा। इसके बाद उनका अनिवार्य कूलिंग ऑफ पीरियड (प्रतीक्षा अवधि) शुरू हो जाएगी। 

कुछ दिन पहले प्रशासकों की समिति (सीओए) ने अपने चुनाव निर्देशों में कहा था कि दो कार्यकाल के बीच बाहर रहने के लिये तय अवधि (कूलिंग ऑफ पीरियड) के लिये कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में बिताये गये कार्यकाल को भी शामिल किया जाएगा। सीएबी समिति: अध्यक्ष : सौरव गांगुली, उपाध्यक्ष : नरेश ओझा, सचिव : अभिषेक डालमिया, संयुक्त सचिव : देवव्रत दास, कोषाध्यक्ष : देबाशीष गांगुली।

Latest Cricket News