A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 14 खिलाड़ियो को दिया NOC

IPL के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 14 खिलाड़ियो को दिया NOC

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज रद्द किए जाने के बाद लिया है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप से ठीक पहले खेला जाने वाला था।

Cricket Australia, sports news, latest updates, IPL 2021, Steve Smith, David Warner- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM David Warner  

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने अपने 14 खिलाड़ियों को एनओसी दिया है। इस तरह दुनिया के इस सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज रद्द किए जाने के बाद लिया है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप से ठीक पहले खेला जाने वाला था।

यह भी पढ़ें- मैनचेस्टर यूनाइटेड, चेल्सी और लीवरपूल ने ईपीएल में दर्ज की आसान जीत

ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी आईपीएल के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए अपने खिलाड़ियों को एनओसी प्रदान कर दी है, जिसकी शुरुआत अगले महीने 19 सितंबर से यूएई में हो रही है।

यह भी पढ़ें- Video : टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का दिखा टी-20 अवतार, स्कूप शॉट लगाकर किया हैरान

आपको बता दें कि आईपीएल के दूसरे चरण में कुल 31 मैच खेले जाने हैं। इस दौरान 27 दिनों तक यह टूर्नामेंट चलेगा। आईपीएल के 14वें सीजन का पहला भाग भारत में खेला गया था लेकिन इस दौरान कुछ खिलाड़ी कोविड से संक्रमित हो हए जिसके कारण बीते मई महीने में इसे स्थगित कर दिया गया था।

वहीं अब दूसरे चरण में इसकी शुरुआत मुंबई इंडियंस और चेननई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले से होने वाला है।

Latest Cricket News