लंदन: इंग्लैंड के जोस बटलर ने टेस्ट टीम में वापसी का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को देते हुए कहा कि वहां से मिले आत्मविश्वास का फायदा उन्हें यहां रन बनाने में मिला। बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ लाडर्स पर पहले टेस्ट में 67 रन बनाये थे जिसके बाद लीड्स में नाबाद 80 रन बनाये।
जनवरी 2014 से प्रथम श्रेणी शतक नहीं बना सके बटलर का पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिये चयन चौकाने वाला था। बटलर ने कहा, ‘‘आईपीएल से मेरा आत्मविश्वास कई गुना बढा। भारत में उस तरह दबाव के हालात में इतने सारे दर्शकों के सामने खेलना। इससे मुझे पता चला कि मैं कहां हूं और कहां जा सकता हूं। इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये सफलता का मूलमंत्र है कि अपने पर दबाव डाले बिना खुलकर खेलो। अब मैं टेस्ट में भी वैसे ही सोचता हूं। बाहरी तत्वों के बारे में नहीं सोचता और पूरा फोकस अपने खेल पर रखता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘टी-20 में मैच लगातार होते हैं तो आपको पता होता है कि फिर दूसरा मौका मिलने को है। एक नाकामी के बाद फिर आप कामयाब हो सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नहीं होता।’’
Latest Cricket News