A
Hindi News खेल क्रिकेट सिडनी की बजाय मेलबर्न में खेला जाएगा ‘बुशफायर चैरिटी मैच’, जानें वजह

सिडनी की बजाय मेलबर्न में खेला जाएगा ‘बुशफायर चैरिटी मैच’, जानें वजह

ऑस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग से पीड़ितों की सहायतार्थ क्रिकेट मैच अब बारिश के अनुमान के कारण सिडनी की बजाय रविवार को मेलबर्न में खेला जायेगा।

<p>सिडनी की बजाय...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES सिडनी की बजाय मेलबर्न में खेला जाएगा ‘बुशफायर चैरिटी मैच’, जानें वजह

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग से पीड़ितों की सहायतार्थ क्रिकेट मैच अब बारिश के अनुमान के कारण सिडनी की बजाय रविवार को मेलबर्न में खेला जायेगा। ‘बुशफायर क्रिकेट बैश’ पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को होना था लेकिन अब यह मेलबर्न में रविवार को खेला जायेगा।

चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इसमें रिकी पोंटिंग एकादश के कोच हैं जबकि वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वाल्श आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट की टीम के कोच होंगे। पहले शेन वार्न को कप्तानी करनी थी लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के कारण वह नहीं खेल सकेंगे।

क्रिकेट डाट काम डाट एयू के अनुसार वार्न उस तारीख को उपलब्ध नहीं है लिहाजा गिलक्रिस्ट कप्तानी करेंगे। इस मैच से होने वाला सारा फायदा और कमाई ऑस्ट्रेलियाई रेडक्रास आपदा राहत और रिकवरी कोष में जायेगा। 

Latest Cricket News