ब्रिस्बेन| ब्रिस्बेन हीट ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन के लिए जैक वाइल्डरमथ के साथ करार किया है। जैक ने 2016-17 में बीबीएल-6 में बिस्ब्रेन के साथ पदार्पण किया था। इसके बाद वह मेलबर्न रेनेगेड्स चले गए थे।
ब्रिस्बेन के कोच डैरेन लैहमन ने कहा कि वह वाइल्डरमथ के टीम में आने को लेकर काफी उत्साहित हैं। लैहमन ने कहा, "मैं जानता हूं कि जब वह जिम्बाब्वे और इंडिया-ए के दौर पर पर थे तब उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली थीं और उनको लेकर चर्चा थी।"
उन्होंने कहा, "जैक में बल्ले और गेंद की अच्छी प्रतिभा है। हमने हीट में उनकी वापसी को लेकर काफी अच्छी चीजें देखी हैं।" बीबीएल का 10वां सीजन तीन दिसंबर से शुरू हो रहा है।
IPL 2020 : डेब्यू से पहले घबराए हुए थे देवदत्त पादिक्कल, विराट कोहली के बारे में कही ये बात
दूसरी तरफ, महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आने वाले संस्करण में मेग लेनिंग मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करेंगी। वह एलीसे विलानी से कप्तानी की जिम्मेदारी लेंगी जिन्होंने पिछले सीजन में टीम की कप्तानी की थी। लेनिंग ने शुरुआती दो संस्करणों में टीम की कप्तानी की थी।
लेनिंग ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "मैं एक बार फिर मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करने को तैयार हूं और विलानी ने जो काम किया है उसे आगे ले जाना चाहती हूं। कप्तान होना गर्व की बात है और हमारी टीम जिस तरह की लग रही है हम उससे काफी खुश हैं।"
Latest Cricket News