A
Hindi News खेल क्रिकेट ब्रायन लारा ने अभी से की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में टीम इंडिया से भिड़ेगी ये दिग्गज टीम

ब्रायन लारा ने अभी से की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में टीम इंडिया से भिड़ेगी ये दिग्गज टीम

टूनामेंट शुरु होने में अब मात्र 6 महीने ही बचे हैं तो ऐसे में हर कोई अपनी पसंदीदा टीम चून रहा है। लेकिन वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रेयान लारा ने अपनी पसंदीदा नहीं बल्कि....

Brian Lara- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ब्रायन लारा ने अभी से की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में टीम इंडिया से भिड़ेगी ये दिग्गज टीम  

वर्ल्डकप 2019 के शुरु होने में अब बस कुछ ही समय बचा है। ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए हर टीम पसीना बहा रही है। 50-50 ओवर के इस टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार इंग्लैंड के हाथों में है। इस वर्ल्डकप का आगाज 30 मई से मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मैच से होगा। भारत इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा।

टूनामेंट शुरु होने में अब मात्र 6 महीने ही बचे हैं तो ऐसे में हर कोई अपनी पसंदीदा टीम चून रहा है। लेकिन वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपनी पसंदीदा टीम नहीं बल्कि यह बतााया है कि वर्ल्डकप 2019 में कौन सी दो दिग्गज टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।

'स्पोर्ट स्टार लाइव' से बात करते हुए ब्रायन लारा ने वर्ल्डकप 2019 में भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच फाइनल मैच होने की बात कही। लारा ने कहा"इंग्लैंड एक मजबूत टीम है। हालांकि उन्होंने अभी तक कोई बड़े इवेंट नहीं जीते हैं, लेकिन घर में वह कड़ी टक्कर दे सकते हैं। वहीं भारत लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।"

इसके आगे लारा ने कहा "भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली पर ज्यादा निर्भर करती है। आपके पास नंबर 4 से 7 तक अच्छे खिलाड़ी होने चाहिए, यह जरूरी नहीं है आपके उपरी क्रम के बल्लेबाज हमेशा अच्छा परफॉर्म करें"

इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह जब 50 वर्ष के हो जाएंगे तो वह अपने करियर पर एक ऑटोबायोग्रफी भी लिखेंगे।

Latest Cricket News