टीम इंडिया में अपनी बेख़ौफ़ बल्लेबाजी के लिए जाने वाले मुल्तान के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग उतनी ही बेबाकी से सोशल मीडिया पर भी अपने ट्वीट करते रहते हैं। उनके हर एक ट्वीट पर फैंस की निगाहें ठीक उसी तरह जमी रहती है जब सहवाग बल्लेबाजी करने आते थे तो दर्शक उन्हें देखने के लिए टक-टकी लगाकर टेलीविजन पर बैठ जाया करते थे। ऐसे में संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर हीरों बने सहवाग के बाद एक और टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह उनके नक़्शे कदम पर चल निकले हैं। युवी ने अपनी बेबाकी से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उर्फ़ दादा की इंस्टाग्राम पर मजेदार चुटकी ली जो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है।
एक समय में सौरव गांगुली की कप्तानी में खेलने वाले युवराज ने दादा को सोशल मीडिया पर अब ट्रोल किया है। दरअसल, सौरव गांगुली ने हाल ही में अपने 47वें जन्मदिन के अवसर पर इंस्टाग्राम पर एक बंगाली शो प्रमोट किया। जिसका नाम है "दादागिरी" जिसे वो पिछले सात साल से होस्ट करते आ रहे हैं।
ऐसे में आंठ्वे सीजन के पहले एपिसोड से पहले दादा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, " ये 'दादागिरी" के आंठ्वें सीजन की शानदार शुरुआत है।"
इस तरह जैसे ही सौरव गांगुली का ये पोस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायल लारा ने देखा, उन्होंने तुरंत सवाल किया की आखिर ये 'दादागिरी' क्या है?
जिस पर गांगुली ने उन्हें दादागिरी का मतलब समझाया लेकिन युवराज सिंह ने जिस अंदाज में दादागिरी को बताया वो फैंस को भा गया। जिसके बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखिए 'दादागिरी' पर युवराज ने क्या कहा:-
Image Source : Instgram -@souravgangulySnapp Shot of Reply
Latest Cricket News