मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मंगलवार को कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को अगर भारतीय टीम का नया कोच बनाया जाता है तो वह टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सात जून से शुरू हो रहे बांग्लादेश दौरे से ठीक पहले भारतीय टीम के लिए कोच स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ की घोषणा करेगा।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट ने मंगलवार को ब्रेट ली के हवाले से कहा, "मुझे लगता है कि वह भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा कर सकते हैं, क्योंकि उनके पास काफी अनुभव और जानकारी है जो उन्होंने ढेर सारे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खेलते हुए जीत हासिल की है।"
ली ने कहा, "गांगुली ने भारतीय टीम के लिए अब तक काफी कुछ किया है। क्या यह उन्हें अच्छा बना सकता है? यह मुझे नहीं पता। अगर वह अपनी समृद्ध जानकारी के साथ इस भूमिका में आने के लिए बेताब हैं तो निश्चित तौर पर वह इसे बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं।"
Latest Cricket News