ऑकलैंड। पिछले काफी समय से देखा गया है ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में दर्शकों की दिलचस्पी कम हो रही है। पिछले दो वर्षों में लीग के मैदानी दर्शकों और टीवी दर्शकों की संख्या में काफी कमी आई है। ऐसे में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने अपने देश की एक टीम को इस लीग में शामिल करने की बात करते हुए कहा है कि अगर इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की एक टीम को मौका दिया जाए तो इससे खिलाड़ियों में रूचि बढ़ सकती है।
मैकुलम ने ‘एसईएन रेडियो’ से कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो बिग बैश की लोकप्रियता में पिछले कुछ समय से कमी आयी है और ऑस्ट्रेलियाई खेल प्रशंसकों की नजरों इसे फिर से दिलचस्पी हासिल करने का और बीबीएल में न्यूजीलैंड की एक टीम को लाने का यह बढ़िया मौका है।’’
उन्होंने साथ ही कहा,‘‘आप न्यूजीलैंड खिलाड़ियों को स्थानीय खिलाड़ियों के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इन यात्रा संबंधित पांबदियों के कारण इसमें भाग नहीं ले पायेंगे।’’
ये भी पढ़ें - क्या सच में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में निवेश करना चाहती है केकेआर? सीईओ ने दिया जवाब
दोनों देशों में अब कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी जारी है तो सरकारी स्तर पर दोनों देशों के बीच यात्रा को अनुमति देने की बातें चल रही हैं। पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने न्यूजीलैंड के 36 रग्बी खिलाड़ियों और स्टाफ को देश में प्रवेश के प्रतिबंध में छूट दी थी।
(With PTI Inputs)
Latest Cricket News