A
Hindi News खेल क्रिकेट ब्रैड हॉग ने चुनी ऑल टाइम IPL इलेवन, मलिंगा और रैना को नहीं मिली जगह

ब्रैड हॉग ने चुनी ऑल टाइम IPL इलेवन, मलिंगा और रैना को नहीं मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ब्रैड हॉग ने अपनी ऑल-टाइम इंडियन प्रीमियर लीग XI टीम चुनी है जिसमें कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं। 

<p>ब्रैड हॉग ने चुनी ऑल...- India TV Hindi Image Source : PTI ब्रैड हॉग ने चुनी ऑल टाइम IPL इलेवन, मलिंगा और रैना को नहीं मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ब्रैड हॉग ने अपनी ऑल-टाइम इंडियन प्रीमियर लीग XI टीम चुनी है जिसमें कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं। हॉग ने उसी हिसाब से अपनी टीम चुनी है जिस तरह आईपीएल फ्रैंचाइजी अपनी टीम में 11 खिलाड़ियों का चयन करती हैं। आईपीएल की तर्ज पर हॉग ने अपनी टीम में भी 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है। हॉग ने अपनी आईपीएल की सर्वेश्रेष्ठ प्लेइंगल इलेवन टीम में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और भारत के रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया है। इसके बाद नंबर 3 पर भारत के कप्तान विराट कोहली को जगह दी गई है।

हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'बतौर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। बेहतरीन स्ट्राइक रेट और शानदार औसत, हमेशा, वह अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत देते हैं। वह एक क्वॉलिटी बल्लेबाज हैं। उनके साथ ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा हैं। इसके बाद नंबर 3 पर कप्तान विराट कोहली हैं जो आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने नंबर 4 के बल्लेबाज के रुप में ऋषभ पंत चुना है। उन्होंने कहा, “ऋषभ पंत बीच के ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी करता है जिससे दर्शकों का काफी मनोरंजन होता है।" हॉग ने 5वें नंबर और छठे नंबर के लिए क्रमश: एबी डिविलियर्स और एमएस धोनी को अपनी टीम में शामिल किया है।  उन्होंने कहा, “5वें नंबर पर एबी डिविलियर्स को देखना चाहूंगा। मुझे उनका बीच के ओवरों में खेल को नियंत्रित करना पसंद है और फिर अंतिम पांच ओवरों में शानदार बल्लेबाजी। टीम में छठे नंबर पर मैं एमएस धोनी को जगह देना चाहूंगा। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं। उन्हें मैंने टीम में विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया जिससे पंत को फील्डिंग करनी पड़ेगी।”

इंग्लिश काउंटी में करार खत्म होने का सिलसिला जारी, अब वर्नोन फिलेंडर पर गिरी गाज

इसके अलावा हॉग ने अपनी टीम में पांच गेंदबाजों को शामिल किया है जिसमें दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को जगह मिली है। उन्होंने कहा, 'मैं केवल छह बल्लेबाजों के साथ जा रहा हूं, क्योंकि मुझे पांच गुणवत्ता वाले गेंदबाज चाहिए। मेरी सूची में जो पहला गेंदबाज है, वह गेंद के साथ पावरप्ले में बहुत किफायती है, लेकिन बल्ले के साथ भी बहुत उपयोगी है, और वह नरेन है। वह नंबर 7 पर आता है। 8वें नंबर पर लेग स्पिनर राशिद खान को रखा हैं। वह बहुत ही किफायती गेंदबाज है और वह विकेट निकालता है।"

हॉग ने 9वें नंबर पर तेज गेंदबाज मुनफ पटेल और 10वें नबर पर भुवेनश्वर कुमार को अपनी टीम में चुना है। आखिर में उन्होंने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपनी सर्वश्रेष्ठ आईपीएल टीम में जगह दी है। तीन खिलाड़ी ऐसे भी थे जो हॉग की टीम में चुने जाने से बहुत ही मामूली अंतर से चूक गए। उन्होंने कहा, ''सुरेश रैना, लसिथ मलिंगा और डेल स्टेन तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो मेरी टीम में शामिल नहीं हो सके। मलिंगा और स्टेन आईपीएल के सबसे शानदार गेंदबाज हैं और मैं उन्हें मैच में कभी भी इस्तेमाल कर सकता हूं।"

Latest Cricket News