सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सहायक कोच ब्रैड हैडिन का कहना है कि डेविड वार्नर ने टीम की कप्तानी से हटने की खबर को अच्छे से स्वीकार्य किया। हैडिन ने कहा, "वार्नर ने कप्तानी से हटने की खबर को अच्छे से स्वीकार्य किया। मैनेजमेंट ने जब यह फैसला लिया तो सभी चौंक गए थे। हम उस स्तर पर नहीं खेले जैसा हमें खेलना चाहिए था लेकिन वार्नर ने जिस तरह स्थिति को संभाला वो शानदार था।"
हैदराबाद ने वार्नर की जगह न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को कप्तान बनाया था। हालांकि विलियम्सन के नेतृत्व में टीम ने एक ही मैच खेला।
यह भी पढ़ें- टीम पेन ने कहा, स्मिथ अगर दोबारा कप्तान बनते हैं तो मैं उनका समर्थन करुंगा
आईपीएल के 2021 सीजन को कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।
हैडिन ने कहा, "मैं कह सकता हूं कि कुछ मुकाबले के बाद वार्नर फिर इस दौड़ में आते। वह खेल के इस प्रारूप में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जब उन्हें बेंच पर बैठाया गया तो आपने उनकी प्रतिक्रिया देखी होगी। वह सभी के साथ थे और उन्होंने बैठक में ध्यान केंद्रित किया।"
Latest Cricket News