A
Hindi News खेल क्रिकेट ब्रैड हैडिन ने बताया, हैदराबाद की कप्तानी से हटाने के बाद कुछ इस तरह था वार्नर का रिएक्शन

ब्रैड हैडिन ने बताया, हैदराबाद की कप्तानी से हटाने के बाद कुछ इस तरह था वार्नर का रिएक्शन

हैदराबाद ने वार्नर की जगह न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को कप्तान बनाया था। हालांकि विलियम्सन के नेतृत्व में टीम ने एक ही मैच खेला।

Brad Haddin, David Warner, Hyderabad, Sports, cricket, India- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Sunrisers Hyderabad

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सहायक कोच ब्रैड हैडिन का कहना है कि डेविड वार्नर ने टीम की कप्तानी से हटने की खबर को अच्छे से स्वीकार्य किया। हैडिन ने कहा, "वार्नर ने कप्तानी से हटने की खबर को अच्छे से स्वीकार्य किया। मैनेजमेंट ने जब यह फैसला लिया तो सभी चौंक गए थे। हम उस स्तर पर नहीं खेले जैसा हमें खेलना चाहिए था लेकिन वार्नर ने जिस तरह स्थिति को संभाला वो शानदार था।"

हैदराबाद ने वार्नर की जगह न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को कप्तान बनाया था। हालांकि विलियम्सन के नेतृत्व में टीम ने एक ही मैच खेला। 

यह भी पढ़ें- टीम पेन ने कहा, स्मिथ अगर दोबारा कप्तान बनते हैं तो मैं उनका समर्थन करुंगा

आईपीएल के 2021 सीजन को कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।

हैडिन ने कहा, "मैं कह सकता हूं कि कुछ मुकाबले के बाद वार्नर फिर इस दौड़ में आते। वह खेल के इस प्रारूप में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जब उन्हें बेंच पर बैठाया गया तो आपने उनकी प्रतिक्रिया देखी होगी। वह सभी के साथ थे और उन्होंने बैठक में ध्यान केंद्रित किया।"

Latest Cricket News