A
Hindi News खेल क्रिकेट हमारे गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : फाफ डु प्लेसिस

हमारे गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : फाफ डु प्लेसिस

कटक: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन को अब तक का सर्वश्रेष्ठ करार देते हुए कहा कि इससे भारत के लंबे

हमारे गेंदबाजों का...- India TV Hindi हमारे गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : फाफ डु प्लेसिस

कटक: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन को अब तक का सर्वश्रेष्ठ करार देते हुए कहा कि इससे भारत के लंबे दौरे का शानदार आगाज हो गया है । भारत को 17 . 2 ओवर में सिर्फ 92 रन पर आउट करने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने कल छह विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 2 . 0 की विजयी बढत ले ली ।

डु प्लेसिस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा , मुझे लगता है कि यह टी20 क्रिकेट में हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । सभी गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया । भारत को 2 . 0 से हराना बड़ी उपलब्धि है और हमें इस पर गर्व है ।

उन्होंने कहा , मैने श्रृंखला शुरू होने से पहले ही कहा था कि भारत में अच्छी शुरूआत बेहद जरूरी है । हमने शुरूआत हार के साथ ही जिसके बाद वापसी मुश्किल होती है । भारत जब फार्म में होता है तो उसे हराना बहुत मुश्किल होता है और यही वजह है कि हमारे लिये अच्छी शुरूआत जरूरी थी ।

फाफ ने पहले चार ओवर में गेंदबाजी में चार बदलाव किये । उन्होंने कहा कि उनकी रणनीति भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की थी । उन्होंने कहा , यह मैच के दौरान ही हुआ । मैने इमरान : ताहिर : को शुरूआत में गेंद सौंपने का फैसला किया जिसने पावरप्ले में गेंदबाजी नहीं की थी । इसके बाद मैने बदलाव करते रहने की रणनीति अपनाई ताकि बल्लेबाज कोई कयास ना लगा सके ।

Latest Cricket News