A
Hindi News खेल क्रिकेट क्वारंटीन पूरा करने के बाद ट्रेनिंग के लिए तैयार हैं ट्रेंट बोल्ट

क्वारंटीन पूरा करने के बाद ट्रेनिंग के लिए तैयार हैं ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल से वापस लौटने के बाद अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है।

<p>क्वारंटीन पूरा करने...- India TV Hindi Image Source : GETTY क्वारंटीन पूरा करने के बाद ट्रेनिंग के लिए तैयार हैं ट्रेंट बोल्ट

ऑकलैंड| न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल से वापस लौटने के बाद अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है और अब वह इंग्लैंड रवाना होने से पहले माउंट माउंगानुई में अभ्यास करेंगे। न्यूजीलैंड को इंग्लैंड में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। इससे पहले उसे इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

बोल्ट आईपीएल स्थगित होने के बाद मालदीव जाने के बजाए न्यूजीलैंड रवाना हुए थे और वह दो जून से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में शामिल नहीं रहेंगे। हालांकि बोल्ट दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। उनकी अनुपस्थिति में नील वेगनर को टिम साउदी और काइल जैमिसन के साथ खेलना का मौका मिल सकता है।

न्यूजीलैंड के कोच शेन जुरगेंसेन ने कहा, "क्वारंटीन में रहने के दौरान मैंने हर एक गेंदबाज की तैयारियों की रणनीति बनाई। बोल्ट के साथ मैंने गेंदबाजी को लेकर चर्चा की। वह माउंट माउंगानुई में रहकर टेस्ट क्रिकेट के लिए अभ्यास करेंगे और फिर यहां आएंगे।"

Latest Cricket News