सेंट जोंस (एंटीगा): वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ चल रहे विवाद को आपसी समझ से सुलझा लेने की उम्मीद जताई है।
बीसीसीआई ने कैरेबियाई टीम द्वारा भारत दौरा बीच में छोड़कर चले जाने पर हुए नुकसान की भरपाई के लिए डब्ल्यूआईसीबी पर 4.2 करोड़ डालर का दावा किया है।
कैरेबियाई बोर्ड ने उम्मीद जताई है कि नकद भुगतान की बजाय फिर से मैचों का आयोजन कर इस नुकसान की भरपाई पर समझौता हो सकता है।
डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष माइकल म्यूरहेड ने मंगलवार को कहा कि कैरेबियाई बोर्ड एक प्रतिनिधिमंडल को भारत भेजेंगे। यह प्रतिनिधिमंडल मामले पर एक समझौते पर पहुंचने की कोशिश करेगा, जो सौहाद्रपूर्ण हो तथा सभी पक्षों को संतुष्टि देने वाला हो।
म्यूरहेड ने कहा, "ऐसा हो सकता है कि वे टेस्ट मैचों की बजाय ज्यादा एकदिवसीय मैच खेलने के लिए कह सकते हैं..यह बातचीत से सुलझाने वाला मामला है।"
उन्होंने कहा, "हमें उनके साथ बैठकर बातचीत का मौका नहीं मिल सका है, लेकिन हम वहां एक प्रतिनिधिमंडल भेजने की तैयारी कर रहे हैं..और हम वहां सख्त रवैया लेकर नहीं जाएंगे बल्कि विनम्रतापूर्वक उनके साथ बैठकर अपने लिए एक तर्कसंगत सौदे की बात करेंगे।"
म्यूरहेड ने कहा कि बीसीसीआई में हालिया चुनाव के कारण बातचीत के लिए अब तक कोई पहल नहीं की गई है।
म्यूरहेड ने कहा, "पिछले सप्ताहांत पर ही बीसीसीआई बोर्ड ने अपनी पहली बैठक की है और मेरे खयाल से इस बैठक में हमारा मुद्दा प्रमुख रहा होगा। अब हम इस दिशा में अगले चरण के बारे में विचार कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने बैठक करने का वादा किया था।"
इससे पहले डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष डेव कैमरून ने सिर्फ एक बार जनवरी में बीसीसीआई को पत्र लिखकर मसले का 'क्रिकेट के दायरे में' हर निकालने पर जोर दिया था।
Latest Cricket News