विश्व कप में पाकिस्तान को धोकर भारत ने लिया चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल की हार का बदला
इस जीत के साथ ही भारत प्वॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर पहुंच गया है।
भारत ने पाकिस्तान से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। ब्लाइंड विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धो दिया। इस जीत के साथ ही भारत प्वॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर पहुंच गया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे और भारत के सामने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान की तरफ से जमील ने (94) और निसार अली ने (62) रनों की पारी खेली।
जवाब में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर शॉट खेले और मुकाबले को सिर्फ 34 ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का भी बदला ले लिया।
भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारत के बाद टेबल में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें हैं। भारत के लिए ब्लाइंड विश्व कप का अब तक का सफर बेहतरीन रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच बारिश के कारण धुल जाने के बाद भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया और इसके बाद टीम ने अब पाकिस्तान को 6 विकेट हरा दिया। आपको बता दें कि ब्लाइंड विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था जिसके बाद आयोजकों ने भारत के सारे मैच यूएई में शिफ्ट कर दिए।