रॉबिन उथप्पा की विस्फोटक बल्लेबाजी से विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप सी के राउंड-5 मुकाबले में करेल ने बिहार को 9 विकेट से हरा दिया। बिहार के द्वारा दिए गए 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की तरफ से उथप्पा ने महज 32 गेंद में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 4 चौके लगाए।
उथप्पा के अलावा विष्णु विनोद ने 37 और संजू सैमसन ने नाबाद 24 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले केरल ने गेंदबाजी में बिहार की बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से धराशाई कर दिया था। केरल के गेंदबाजों के खिलाफ बिहार की टीम 40.2 ओवर खेलकर 148 रन पर सिमट गई। बिहार की तरफ से सिर्फ बाबुल कुमार ही टिक कर खेल पाए।
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का एलान
बाबुल ने 89 गेंद में 64 रन बनाए। उनके अलावा यशस्वी ऋषभ ने 19, कप्तान आशुतोष अमन ने 18, शब्बिर खान ने 17 और विकास रंजन ने 10 रन बनाए।
केरल की तरफ से गेंदबाजी में एस श्रीसंत ने अपना कमाल दिखाया। उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाजी में 2 मेडन के साथ 30 रन खर्चकर 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा जलज सक्सेना ने 3 विकेट लिए।
वहीं निधेश ने 2 और अक्षय चंद्रन ने एक विकेट लिया।
Latest Cricket News