A
Hindi News खेल क्रिकेट तीसरे वनडे में कोहली-रोहित के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड

तीसरे वनडे में कोहली-रोहित के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड

कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में एक नया रिकॉर्ड बनाने पर होगी।

<p>तीसरे वनडे में...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES तीसरे वनडे में कोहली-रोहित के निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड

पोर्ट ऑफ स्पेन| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में एक नया रिकॉर्ड बनाने पर होगी।

कोहली-शर्मा की जोड़ी को वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1,000 रनों की साझेदारी करने के लिए केवल 27 रनों की जरूरत है। अगर कोहली-शर्मा को यह रिकॉर्ड बनाने में सफलता मिली तो वे वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन जाएगी।

इस बीच, चाइनामैन कुलदीप यादव भी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनना चाहेंगे। 24 वर्षीय गेंदबाज ने 53 वनडे मैचों में कुल 96 विकेट लिए हैं। अगर कुलदीप चार विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। शमी ने 56 वनडे मैच में कुल 100 विकेट चटकाए थे। 

Latest Cricket News