A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना महामारी के चलते एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम ने छोड़ा अपना घर, अब इस जगह करेंगे ट्रेनिंग

कोरोना महामारी के चलते एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम ने छोड़ा अपना घर, अब इस जगह करेंगे ट्रेनिंग

बीबीएल टूर्नामेंट 10 दिसंबर से शुरू होने वाली है और इसके मैचों का आयोजन क्वीसलैंड तथा तस्मानिया में खेले जाएंगे। 

Adelaide Strikers- India TV Hindi Image Source : GETTY Adelaide Strikers

एडिलेड| ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर्स को कोरोना वायरस के कारण एडिलेड से न्यू साउथ वेल्स स्थित कॉफ्स हार्बर स्थानांतरित कर दिया गया है। कॉफ्स हार्बर साउथ ऑस्ट्रेलिया से करीब 2000 किलोमीटर दूर है। बीबीएल टूर्नामेंट 10 दिसंबर से शुरू होने वाली है और इसके मैचों का आयोजन क्वीसलैंड तथा तस्मानिया में खेले जाएंगे। बीबीएल छह फरवरी को खत्म होगा।

चैनल नाइन ने कोरोना वायरस के कारण एडिलेड स्ट्राइकर्स को एडिलेड से न्यू साउथ वेल्स स्थित कॉफ्स हार्बर स्थानांतरित करने की पुष्टि की है।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला डे नाईट टेस्ट मैच भी एडिलेड में ही 17 दिसंबर से खेला जाना है। जिसमें गुलाबी गेंद का पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में इस्तेमाल होगा।

Latest Cricket News